Team India Captaincy: Next 6 months is crucial for Virat Kohli as captain | Oneindia Sports

2021-06-26 27

The final match of the ICC World Test Championship between India and New Zealand was played at The Aegis Bowl Stadium in Southampton, on the sixth day of the match, New Zealand turned the dice and defeated Team India by eight wickets to win the World Test Championship. After this defeat, as expected, Team India will be criticized fiercely and at the same time, along with Virat Kohli, Team India has been fiercely criticized. The coming 6 months will not be less than an ordeal for Virat Kohli.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में खेला गया, मैच के छठे दिन न्यूजीलैंड ने पासा पलट दिया और टीम इंडिया को आठ विकेट से हरा कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।, इस हार के बाद जैसी की उम्मीद थी टीम इंडिया की जमकर आलोचना होगी और हुआ भी वहीं, विराट कोहली के साथ-साथ टीम इंडिया को जमकर खरी खोटी सुनाई गई है। आने वाले 6 महिने विराट कोहली के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होने वाले।

#Viratkohli #TeamIndia #Captain